रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग मौनी अमावस्या के मौके पर शाही स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि क्वालिस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

कान्हा ढाबा के पास हुआ हादसा

यह पूरा मामला जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास का है। जहां, कान्हा ढाबा के पास तेज रफ्तार क्वालिस और ट्रैक्टर एक दूसरे से टकरा गए। क्वालिस में सवार सभी 9 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरु किया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यस से अस्पताल में एडमिट किया। जहां, प्राथमिक जांच के बाद चार लोगों को मृत घोषित किया गया।

READ MORE : Mahakumbh 2025: NASA के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस स्टेशन से भेजी महाकुंभ की तस्वीर , अंतरिक्ष से दिखी भव्यता, देखें अद्भुत तस्वीरें

फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपेंद्र रावत, माया, आशीष द्विवेदी और रजनी की रूप में हुई है। एक बच्चे सहित 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतकों के परिजन लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना हो गए है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ड्राइवर के पकड़े जाने के बाद केस की गुत्थी सुलझ जाएगी। इधर, हादसे की खबर लगते ही मृतकों के घर में मातम पसर गया है।