कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के कब्रिस्तानों पर हो रहे लगातार अतिक्रमणों से मुस्लिम समाज परेशान है। परेशान मुस्लिम समाज ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग की है साथ ही कब्रिस्तानों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सांसद भारत सिंह कुशवाह से गुहार लगाई है। सांसद ने समस्या निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।
दरसअल ग्वालियर में मुस्लिम समाज के कई कब्रिस्तान ऐसे हैं जहां समाज के ही लोग कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। आलम ये है कि कई अतिक्रमणकारियों ने अपने मकान अवैध रूप से बढ़ा लिए हैं। कई लोग ऐसे भी है जो झोपड़ियां बनाकर यहां डेरा डाले हुए हैं। मुस्लिम समाज के परेशान लोगों की मानें तो अतिक्रमण की चपेट में आए थाटीपुर कब्रिस्तान में शव दफनाने जाना मुसीबत का सबब बन गया है। यहां शव दफनाने पर अतिक्रमणकारी ना सिर्फ आपत्ति जताते हैं बल्कि झगड़ने पर आमादा हो जाते हैं। इतना ही नहीं यहां असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। इस बारे में मुस्लिम समाज कई दफा अपनी समस्या से स्थानीय वक्फ बोर्ड की कमेटी सहित जिला और नगर निगम प्रशासन को भी अवगत कराया, नतीजा सिफर रहा है। ऐसे में परेशान मुस्लिम समाज ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग की है।
alluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें