दिल्ली. पाक में पंजाब प्रांत के सूचना व संस्कृति मंत्री फैयाज-उल-हसन चौहान को हिंदुओं पर की गई अपनी टिप्पणी पर न सिर्फ माफी मांगनी पड़ गई बल्कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए भी कह दिया गया है। उन्हें अपनी ही पार्टी पीटीआई में भारी आलोचना के बाद हटाया गया।
इससे पहले मंत्री चौहान ने टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा ‘मैंने पीएम मोदी, भारतीय सेना और मीडिया को लेकर ऐसा कहा।’ उनकी दलील काम नहीं आई और पंजाब के मुख्यमंत्री उसमान बुज्दार ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर इस्तीफा देने को कहा।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पंजाब के सूचना व संस्कृति मंत्री फैयाज-उल-हसन चौहान ने कहा कि हिंदू गाय का मूत्र पीने वाले लोग हैं। उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में कहा, ‘हे गाय का मूत्र पीने वाले लोगो, सुनो, हम लोग मुस्लिम हैं और हमारे पास झंडा है।
मौला अली के शौर्य का झंडा, हजरत उमर की वीरता का झंडा। आप इस भ्रम में न रहें कि आप हमसे सात गुना बेहतर हैं। हम जो हैं वह आप मूर्ति पूजा वाले नहीं हो सकते हैं।’ हालांकि बाद में मंत्री ने खेद जताते हुए कहा कि यह बात उन्होंने भारत-पाक तनाव के बीच पुलवामा आतंकी हमले के बाद कही थी। सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हुई है।
चौहान ने कहा, ‘मेरा विरोध भारत के पीएम, वहां की सेना और मीडिया को लेकर था। पाक में रहने वाले हिंदुओं को लेकर मैंने कुछ नहीं कहा। यदि मेरी बातों से पाक में रहने वाले हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन मेरी टिप्पणी पाक में रह रहे हिंदुओं को लेकर नहीं थी।’