नई दिल्ली. पुलवामा हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद शुरू हुआ राजनीतिक विवाद के बीच बाबा रामदेव भी अखाड़े में उतर गए हैं, और ट्वीट के जरिए हमले को लेकर सवाल करने वालों पर तीखा प्रहार किया है.
बाबा रामदेव अपने ट्वीट हैंडल @yogrishiramdev के जरिए कहा कि एंटी-नेशनल, वर्णसंकर, असुर गैंग का जन्म ही संदेह भरे वातावरण में हुआ है, इसलिए हर बार में शक करना इनके डीएनए में है. इस ट्वीट के सारे शब्द गहराई तक संदेश दे रहे हैं, इसमें एंटी-नेशनल, वर्णसंकर और असुर गैंग के साथ-साथ डीएनए शब्द को लेकर ट्विटर पर अलग-अलग तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. कुल मिलाकर बाबा रामदेव का यह ट्वीट लोगों तक संदेश पहुंचाने में कामयाब रहा है.
https://twitter.com/yogrishiramdev/status/1103152238938214400