MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 28 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
सीएम डॉ. मोहन ने जापान में की भारतीय राजदूत से मुलाकात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार दिवसीय जापान यात्रा पर टोक्यो पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात इम्पीरियल होटल में हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने भारत-जापान के बीच मजबूत और ऐतिहासिक रिश्तों पर चर्चा की। पढ़ें पूरी खबर
सरेंडर करने पहुंचा सौरभ कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार
55 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश कांड में फरार चल रहे आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने आज सौरभ को कोर्ट ने पेश होने के लिए कहा था। उसके वकील राकेश पराशर ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के बाहर गिरफ्तारी हुई है, आवेदन लगा रहे हैं। सौरभ के गिरफ्तार होते ही लोकायुक्त परिसर में मिठाई बांटी गई। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- BREAKING: सौरभ शर्मा और उसका सहयोगी चेनत 4 फरवरी तक रिमांड पर, लोकायुक्त को कोर्ट से 7 दिन की मिली रिमांड
यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया गया. नेशनल मूवमेंट्स के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष दीक्षित का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू यूनिफाइड पेंशन स्कीम योजना कर्मचारियों अधिकारियों के हित में नहीं है. एनपीएस कर्मचारियों के लिए धोखा है तो यूपीएस कर्मचारियों के लिए महाधोखा. पढ़ें पूरी खबर
खड़गे के कुंभ स्नान पर टिप्पणी से भड़की BJP
मध्य प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ यात्रा के दौरान महाकुंभ को लेकर दिए बयान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुश्किलें बढ़ गई है। आज प्रदेश में कई जगह उनका विरोध प्रदर्शन हुआ। जगह-जगह पुतला दहन किया गया। इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जो सनातन धर्म के बारे में बोलते हैं, अगर उनकी मां ने दूध पिलाया है तो दूसरे धर्मों के कार्यक्रम के बारे में बोल कर देखें। पढ़ें पूरी खबर
ड्राइवर को हर मौत पर सुनाई 10-10 साल की सजा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 4 साल पहले हुए बस हादसे में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। आरोपी बस ड्राइवर सुखदेव सिंह को जिला अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही दोषी पर 26 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पढ़ें पूरी खबर
EOW की कार्रवाई के बाद समिति प्रबंधक निलंबित
आदिम जाति सेवा सरकारी समिति प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है। आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि कल EOW ने उनके घर छापा मारा था। इस दौरान चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था। बता दें कि उनके बेटे के रतलाम स्थित घर पर भी छापा मारा गया था। पढ़ें पूरी खबर
वक्फ बोर्ड पर मुस्लिम समाज का बड़ा आरोप
शहर के कब्रिस्तानों पर हो रहे लगातार अतिक्रमणों से मुस्लिम समाज परेशान है। परेशान मुस्लिम समाज ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग की है साथ ही कब्रिस्तानों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सांसद भारत सिंह कुशवाह से गुहार लगाई है। सांसद ने समस्या निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। पढ़ें पूरी खबर
हादसे में 4 युवक की मौत
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के चार युवक कर्नाटक से कंबल बेचकर अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई. सभी युवक मनासा थाना क्षेत्र के गांव खड़ावदा के रहने वाले थे. जो कि कर्नाटक में कंबल बेचने के बाद 13 महीने बाद अपने घर लौट रहे थे. पढ़ें पूरी खबर
कलेक्टर परिसर में आत्मदाह की कोशिश
डॉक्टर के गलत इलाज से मौत मामले में परिजनों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान दंपति ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्महाद की कोशिश, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उनके हाथों से बोतल छीन लिया. इस मामले में परिजनों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने कलेक्ट्रेट का घेराव कर एक फिर प्रशासन को नींद से जगाकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें