बिजनौर. यूपी के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार जीजा-साले की जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना बादीगढ़-कल्लूवाला मार्ग की है. बताया जा रहा है कि सोमवार को रानी नांगल गांव में रहने वाला परिवार कार से अफजलगढ़ गया था. सभी लोग परिजन के यहां खाना देने गए हुए थे. रात को लौटते वक्त बादीगढ़ के पास सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और पेड़ से टकराई. हादसे में कार सवार सभी घायल हो गए.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया. जहां बलविंदर और मंजीत की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर किया गया. लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया. इधर, अन्य घायलों को इलाज जारी है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें