कुंदन कुमार, पटना. Deputy CM Vijay Sinha: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कल मगंलवार को गया में पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क निर्माण में हुए घोटाला का खुलासा करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया था. विजय सिन्हा के इस खुलासे और करवाई पर राजद नेताओं ने डिप्टी सीएम पर पलटवार करते हुए कई बयान दिया था, जिसपर विजय सिन्हा ने आज बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सिर्फ एक ही खुलासे से आरजेडी के लोग बेचैनी में हैं. अभी तो कई खुलासे होने बाकी है. राजद के लोग इंतजार करें.
दिल्ली चुनाव को लेकर कही ये बात
वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, एनडीए की जीत तय है, बिहार से भी बड़ी संख्या में भाजपा के नेता चुनवा प्रचार में जा रहे हैं. वह खुद भी कल से दिल्ली चुनवा प्रचार में शामिल होंगे. वहीं, महाकुंभ में भगदड़ पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, सरकार ने पूरी तैयारी की है, लोग शांति और धैर्य रखे, धर्मगुरु भी लोगों से अपील कर रहे है और स्थिति सामान्य हो रही है.
26 करोड़ के घोटाले का लगाया था आरोप
विजय कुमार सिन्हा ने सड़क निर्माण में हुए घोटाले का खुलासे करते हुए कहा था कि, ये सभी काम राजा कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया गया था. इस कंपनी के सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इसे लेकर लोगों के द्वारा शिकायत की गई थी. उन्होंने बताया कि, 26 करोड़ 16 लाख से अधिक राशि अवैध और गलत तरीके से भुगतान किया गया है. उस समय तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल में गड़बड़ी हुई थी. उस समय सत्ता में बैठे लोगों ने गड़बड़ी की और दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई भी नहीं की. पथ निर्माण विभाग को वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें