Al-Qaeda: झारखंड में आतंकी संगठन के अलकायदा व अन्य आतंकी संगठन से जुड़े करीब 16 स्लीपर सेल एक्टिव है. राज्य में एक बार फिर अलकायदा पैर पसारने लगा है. बीतें दो साल से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और झारखंड ATS की टीम नेटवर्क तोड़ने में लगी हुई है. अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार गया है. अब झारखंड (Jharkhand) एटीएस को राज्य में काम कर रहे अलकायदा के स्लीपर सेल्स के बारे जानकारी मिली है. स्लीपर सेल रांची (Ranchi) के चान्हो और मांडर के अलावा लोहरदगा (Lohardaga) के कुडू इलाकों में एक्टिव है.
झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा के अनुसार राज्य में अलकायदा के 16 स्लीपर सेलों की मौजूदगी की जानकारी मिली है. इनसे जुड़े सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी संदिग्ध जरूर है पर सभी एक्टिव नहीं है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये सभी अलग-अलग पेशे से जुड़े है.
झारखंड एटीएस को इनमें से कुछ लोगों के लोगों के बाहर जाने की भी सूचना मिली है. जिन 16 संदिग्धो की जानकारी एटीएस को है उनका कनेक्शन उन सभी 11 गिरफ्तार लोगों से रहा है जिन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान झारखंड के विभिन्न इलाकों से अरेस्ट किया है.
मोबाइल टॉर्च की रोशनी में गर्भवती महिला की ऑपरेशन से हुई मौत; हाईकोर्ट की रडार पर 30 मैटरनिटी होम
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा झारखंड एटीएस सभी की भूमिका की जांच कर रही है. इन पर इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये संदिग्ध लोग कहीं दूसरे देश के किसी आतंकी संगठन से के संपर्क में तो नहीं आए थे. पूरी जांच पूरी होने के बाद इस मामले कोई कार्रवाई की जा सकती है.
अब तक 10 से अधिक लोगों से हो चुकी पूछताछ
एटीएस एसपी ऋषभ झा के अनुसार अब तक हुई गिरफ्तारियों के बाद से टीम और सजग है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ तो चल ही रही है. इसके अलावा अन्य संदिग्ध लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक 10 से 15 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक