लखीमपुर-खीरी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां इंडेन गैस के टैंकर और श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हुई. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही एक श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं 13 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ‘मौत’ का तांडवः भगदड़ में किसी ने खोया पिता, किसी ने खोया बच्चा, तो किसी का उजड़ा सुहाग, अब तक 20 लोगों ने गंवाई जान! 50 से ज्यादा घायल

बता दें कि पूरी घटना लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर भीकमपुर नहर पुल के पास घटी. जहां तेज रफ्तार इंडेन गैस टैंकर की श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से मौनी अमावस्या पर टेढ़ेनाथ धाम जा रहे थे. इसी दौरान दोनों वाहन आपस में भिड़े.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी सरकार के खोखले दावों की पोल खुल गई है,’ महाकुंभ भगदड़ को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद का करारा हमला, जानिए और क्या कहा?

घटना में कैलाश मिश्रा महात्मा (60 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं सौरभ वाजपेयी (28 वर्ष), रामहेत (35 वर्ष), रोहिणी देवी (22 वर्ष), सुभाषिनी देवी (50 वर्ष), अंजलि देवी (17 वर्ष), गायत्री देवी (35 वर्ष), रिंकी देवी (32 वर्ष), डुग्गू (5 वर्ष), सार्थक (5 वर्ष), शिवांगी देवी (18), मोना देवी (20 वर्ष), दिव्यांशी देवी (22 वर्ष) व नितिन (22 वर्ष) भी घायल हुए हैं. मौके पर एंबुलेंस के नहीं पहुंच पाने के कारण सभी को निजी वाहन से मितौली भेजा गया, जबकि गंभीर घायल सौरभ वाजपेयी को 112 से जिला अस्पताल भेजा गया.