अमृतसर. पंजाब और हरियाणा के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन से जुड़े मामले की सुनवाई आज हुई, वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल 65वें दिन में पहुंच गई है। अब उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और वे अभी भी ट्रॉली में ही ठहरे हुए हैं, जबकि उनके लिए नया कमरा बनाने का कार्य चल रहा है।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर एकता बैठक आयोजित करने की तैयारियां कर ली हैं। पहले यह बैठक 12 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन उसी दिन एक महापंचायत भी होने के कारण इसकी तिथि बदल सकती है।
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल
डल्लेवाल का अनशन जारी है। उन्होंने कल अपने संदेश में स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती, तब तक उनका अनशन समाप्त नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि साथियों और मोर्चा नेताओं की सलाह पर उन्होंने चिकित्सा सहायता ली थी।
डॉक्टरों की टीम कर रही किसानों की जांच
अमेरिका से डॉक्टर स्वाइमेन की टीम के कुछ अन्य सदस्य भी मोर्चे पर पहुंच चुके हैं, जो पेशे से डॉक्टर हैं। ये डॉक्टर डल्लेवाल समेत अन्य किसानों की देखभाल कर रहे हैं और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं। किसानों के ब्लड प्रेशर और शुगर स्तर की नियमित जांच की जा रही है, साथ ही उन्हें ध्यान (मेडिटेशन) भी कराया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक यह संघर्ष जारी रहेगा, वे अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

महापंचायतों की तैयारियां
डल्लेवाल ने 12 फरवरी को खनौरी में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की है। इसके अलावा, 13 फरवरी को शंभू मोर्चे पर किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी।
- ‘आदिवासी है इसलिए किया जा रहा टारगेट’, मंत्री विजय शाह के समर्थन में आए BAP विधायक, कमलेश्वर डोडियार ने कही ये बात
- IPL 2025 Playoffs: वो टीम जिसे प्लेऑफ में जाने के लिए करनी है सबसे ज्यादा मेहनत, GT, RCB, PBKS और MI की एंट्री तय!
- ‘सपा वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति को…’, कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान पर भड़के CM योगी, रामगोपाल यादव को लेकर कह डाली ये बात…
- BREAKING : भारत-पाकिस्तान सीजफायर वाले बयान से ट्रम्प का U-TURN, बोले – ‘मैंने मध्यस्थता नहीं कराई, सिर्फ मदद की…’
- बायो-सीएनजी प्लांट के लिए कंपनियों को रियायती लीज दर पर दी जाएगी जमीन, राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र