रमेश बत्रा, तिल्दा-नेवरा। तिल्दा-नेवरा स्टेशन में बुधवार से लोगों को फ्री वाई-फाई सुविधा मिलनी शुरु हो गई है. इसके साथ ही लोगों को आज से आवागमन में होने वाली परेशानियों से भी मुक्ति मिल गई है. दरअसल आज तिल्दा नेवरा में सांसद रमेश बैस, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने रेलवे स्टेशन में फ्री वाई-फाई सुविधा का लोकार्पण किया. इसके साथ ही नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का भी शुभारंभ किया गया. इसके शुभारंभ से लोगों को होने वाली दिक्कतों से आज से मुक्ति मिल गई है.

इस मौके पर सांसद रमेश बैस ने कहा कि 15 साल पहले का तिल्दा रेलवे स्टेशन अब बदल चुका है. पहले यहां बहुत सी ट्रेनें नहीं रुकती थी लेकिन लोगों की मांग पर हमने पहल की और आज लगभग सभी गाड़िया इस स्टेशन पर रुकती हैं. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, रेलवे के अधिकारी,  कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राम गिडलानी, नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे.