स्पोर्ट्स डेस्क- वनडे वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है और इसमें हिस्सा लेने वाली दुनिया की सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. वर्ल्ड कप खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ा सपना होता है, इंग्लैंड में होने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप बाद कई दिग्गज क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं.
वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर क्रिस गेल पहले ही आगामी वर्ल्ड कप के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, और अब साउथ अफ्रीका के भी एक बड़े खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
इमरान ताहिर ने किया संन्यास का ऐलान
साउथ अफ्रीका के सफल फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने आगामी वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इमरान ताहिर ने कहा है कि वर्ल्ड कप में वो हमेशा ही खेलना चाहते थे, और साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप खेलना उनके जीवन की बड़ी उपलब्धियों में से एक है.
ताहिर ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और उनके बीच काफी अच्छे संबंध हैं, और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के बाद ही उन्होंने वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. ताहिर ने कहा कि देश में अब क्रिकेट को आगे लेकर जाने के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देने का यही सही समय है. मैंने फ्यूचर के बारे में सोचने हुए ऐसा फैसला किया है, ये वर्ल्ड कप मेरे वनडे क्रिकेट का आखिरी टूर्नामेंट होगा, इसीलिए मैंने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के साथ 31 जुलाई तक के लिए अनुबंध किया है.
इमरान ताहिर का क्रिकेट करियर
39 साल के हो चुके इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका से खेलते हुए 20 टेस्ट मैच में 57 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं 95 वनडे मैच में 156 विकेट, और 37 टी-20 मैच में 62 विकेट हासिल किए हैं.