स्पोर्ट्स डेस्क- वर्ल्ड कप 2019 के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और सभी टीमें अपनी तैयारियों को फाइनल टच देने में लगी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत दौरे पर है और दोनों ही टीम अपनी आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए हर मैच में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जहां प्रबल दावेदार माना जा रहा है, तो वहीं इंग्लैंड को भी दावेदारों में गिना जा रहा है.
लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वर्ल्ड कप जीत सकती है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के एक साल के बैन के चलते उनके क्रिकेट की भूख और बढ़ सकती है, और इतने लंबे समय के बाद उनकी टीम में वापसी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिला सकती है.
गौरतलब है कि बॉल टेंपरिंग की वजह से डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ दोनों ही खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगा हुआ था जो इसी महीने खत्म होने जा रहा है.
खबर ये भी है कि दोनों ही खिलाड़ियों के कोहनी की सर्जरी हुई है. ऐसे में ये भी देखने वाली बात होगी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी भी कैसी रहती है, हलांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि दोनों ही बल्लेबाज पहले ही अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं, और ये हर क्रिकेट प्रेमी जानता है कि ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों ही खिलाड़ियों का क्रिकेट में कद क्या है और क्रिकेट के मैदान पर ये दोनों ही खिलाड़ी किस तरह का खेल दिखाने का माद्दा रखते हैं.