दिल्ली. आजकल के ज्यादातर युवाओं को आप पबजी गेम में व्यस्त पाएंगे। यह गेम अब ऐसे युवाओं के लिए एक लत बन चुका है। यह लत अब खतरनाक रूप लेती जा रही है। जिसकी वजह से इस गेम को बैन करवाने की मांग भी उठ चुकी है। एक बार फिर पबजी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा में भी एक युवक को हमेशा पबजी खेलने की एक बुरी आदत है। इस आदत की वजह से वह युवक अस्पताल में भर्ती हो चुका है।
दरअसल, पबजी खेलते वक्त उसे प्यास लगी और उसने पानी की जगह तेजाब पी लिया। थोड़ी देर बाद उसे पेट में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि ऐसिड पीने की वजह से उसके शरीर में मौजूद आंत आपस में चिपक गई है।
हालांकि अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह युवक छिंदवाड़ा का रहने वाला है और फिलहाल भोपाल में रहता है।
युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर मनन गोगिया ने बताया कि 25 साल युवक घर के आंगन में पबजी खेल रहा था और वह गेम में इतना व्यस्त हो गया कि उसने पानी की जगह एसिड पी लिया। जिसकी वजह से उसकी आंतें जल गई और चिपक गई है। जानकारी के मुताबिक अब युवक को नागपुर के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।