दिल्ली. पंजाब में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर घमासान थम नहीं रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू पर निशाना साधा है।
एयर स्ट्राइक पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर निशाना साधते हुए मजीठिया ने कहा कि अगली बार जब फौज कार्रवाई के लिए जाए तो सिद्धू को जहाज के आगे बांधकर ले जाएं।
सिद्धू को भी पता चल जाएगा कि बम पेड़ पर गिरते हैं या किसी व्यक्ति पर। बाद में इन्हें भी वहीं फेंक आएं, जिससे इधर के लोग भी खुश, उधर के भी खुश, क्योंकि लड़ाई कोई नहीं चाहता। सिद्धू भी अपने यार दिलदार इमरान खान के पास रह लेंगे।