![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Virat Kohli Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलने उतरें तो स्टेडियम में क्या माहौल हो सकता है, इसकी बानगी तब देखने को मिली जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ मैच से 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली मैदान पर उतरे। इस दौरान उनको देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। मैच की टिकट फ्री होने और पहले आओ, पहले पाओ की स्कीम होने की वजह से अपने फेवरेट प्लेयर को देखने के लिए लोग सुबह 3 बजे से लाइन लगाकर खड़े हुए थे।
बता दें कि DDCA (दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन) को उम्मीद थी कि 10 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान पर नहीं आएंगे, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। फैंस की भीड़ को देखते हुए पहले 6000 की क्षमता वाला ‘गौतम गंभीर स्टैंड’ खोला गया, जो कुछ ही देर में पूरी तरह भर गया। इसके बाद जब फैंस की तादाद और ज्यादा बढ़ी, तब DDCA को 14,000 की क्षमता वाला ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ खोलना पड़ा। मैच जब शुरू हुआ, तब स्टेडियम में 17,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो किसी रणजी ट्रॉफी मैच में एक रिकॉर्ड है।
DDCA सचिव अशोक शर्मा ने कहा, “मैं 30 साल से अधिक समय से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हूं, लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा नहीं देखा। इससे साबित होता है कि कोहली की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं।”
“कोहली-कोहली” का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था, जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे। कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थीं। वहीं, बारहवें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैर छू लिए। बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/image-2025-01-30T154719.539.jpg)
कई फैंस लौटे घर
पहले आओ, पहले पाओ वाली स्कीम के कारण कई फैंस को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिल सकी, जिससे उन्हें घर लौटना पड़ा। हालांकि, फैंस इस मुकाबले को घर बैठे भी देख सकते हैं। दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे इस रणजी ट्रॉफी मुकाबले की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर की जा रही है। इस मैच में दिल्ली की कप्तानी आयुष बडोनी के हाथों में है।
दिल्ली की प्लेइंग 11
- अर्पित राणा
- सनत सांगवान
- यश ढुल
- विराट कोहली
- आयुष बडोनी (कप्तान)
- प्रणव रघुवंशी (विकेटकीपर)
- सुमित माथुर
- शिवम शर्मा
- नवदीप सैनी
- मनी ग्रेवाल
- सिद्धांत शर्मा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें