Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के किसानों की समस्याओं के हरसम्भव समाधान और उनकी आय बढाने के लिए कृत संकल्पित हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा खरीफ फसल सम्वत 2081 (वर्ष 2024-25) में खरीफ फसलों की जिला कलक्टरों द्वारा करवाई गयी नियमित गिरदावरी के आधार पर राज्य के समस्त जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 20 जिलों के 5888 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इन गांवों में फसलों में बाढ़ से 33 प्रतिशत व अधिक खराबा होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव भगवंत सिंह ने बताया कि राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) एक्ट, 1952 की धारा 05 से 10 तक के प्रावधान प्रभावित गांवों में इस अधिसूचना के जारी होने से दिनांक 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे। साथ ही गंगानगर जिले के तहसील श्री करणपुर के 02 गांव सहित खराबा प्रभावित गांवों के व्यक्तिगत कृषकों को कृषि आदान अनुदान वितरण की अनुमति दी गई है।
इसमें बूंदी जिले के 486, नागौर के 67, धौलपुर के 58, झालावाड के 61, सवाईमाधोपुर के 02, बारां के 01, अजमेर के 592, भरतपुर के 418, बीकानेर के 45, बांसवाडा के 817, बालोतरा के 10, फलोदी के 207 , पाली के 155, हनुमानगढ़ के 49 , डीग के 258 , जोधपुर के 262 , ब्यावर के 626, भीलवाडा के 564 गांव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कोटा और टोंक के कुछ गांवों को भी अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा नया विधानसभा भवन : CM साय और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की उच्चस्तरीय समीक्षा, सितंबर 2025 तक निर्माण हर हाल में पूर्ण करने के दिए निर्देश
- कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादियों की बहन’ बताने पर बुरे फंसे MP के मंत्री, तेजस्वी यादव बोले- परवरिश-निकम्मेपन का दिया शर्मनाक परिचय, इधर कांग्रेस ने नेम प्लेट पर पोती कालिख
- कपड़े उतारे और रोड पर फेंक दिया तरबूज: किसान ने निगम की कार्रवाई का जताया विरोध, VIDEO वायरल
- Today’s Top News : अवैध रेत खनन रोकने गए आरक्षक की हत्या पर CM साय सख्त, DMF घोटाला में सभी आरोपियों की बढ़ी रिमांड, छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा पूर्णकालिक DGP, 22 नक्सलियों की मौत पर भूपेश बघेल ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की प्रेस वार्ता… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- मौत का रिजल्टः दूसरी बार छात्र 10वीं में हुआ फेल, जान देने से पहले माता-पिता को दी ये चीज