कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिला न्यायालय की विशेष कोर्ट ने तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। 34 साल की युवती के साथ यौन शोषण के आरोपी तहसीलदार की याचिका खारिज हो गई है। पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश तहसीलदार के आपराधिक रिकॉर्ड और दलीलों को सुनने के बाद अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज किया है।

तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के वकील ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत का आज आवेदन लगाया था। कोर्ट में पीड़ित पक्ष के वकील ने उनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी दी थी, जिसकी पुष्टि के लिए कोर्ट ने पुलिस से अपराधिक रिकॉर्ड का ब्यौरा तलब किया था। महिला थाना पुलिस ने उनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी केस डायरी के साथ पेश किया। डायरी में बताया कि उसके ऊपर उत्तरप्रदेश इटावा और प्रदेश के भिंड, दतिया जिले के अपराधों को मिलाकर सात गंभीर अपराध दर्ज हैं। पीड़िता के वकील अवधेश सिंह तोमर के अलावा अपर लोक अभियोजक ने भी आवेदन को निरस्त करने कोर्ट से निवेदन किया। महिला थाना पुलिस ने प्रतिवेदन में कहा कि “जमानत मिलने पर वह पीड़िता और गवाहों को डरा धमका कर साक्ष्यों को नष्ट कर सकता है, इससे उसके हौसले बुलंद होंगे इसलिए जमानत निरस्त किया जाए”। अब पुलिस तहसीलदार के ऊपर इनाम घोषित कर सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H