CG News: रायपुर. आयकर अन्वेषण की टीम ने राइस मिलर्स, कमीशन एजेंट्स-ब्रोकर्स के ठिकानों पर मिले कैश में से करीब 7 से 8 करोड़ रुपए कैश सीज कर लिया है. राजधानी सहित राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग और तिल्दा के सभी ठिकानों पर आयकर जांच दूसरे दिन भी जारी रही.]


गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) में भी आयकर अफसर जांच में जुटे रहे. आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के दो राइस मिलर्स, राइस एक्सपोर्टर्स कारोबारी समूह के साथ ही अनाज व्यवसाय से जुड़े कमीशन एजेंट्स, राइस ब्रोकर्स के 25 ठिकानों पर की जा रही जांच दूसरे दिन भी जारी रही. सभी ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज से कच्चे में कारोबार और कैश में व्यवसाय किए जाने के ढेरों दस्तावेज मिले हैं. बुधवार सुबह शुरू की गई राइस मिल परिसर, आवासीय ठिकानों और कार्यालयों में मिले कैश में से 7 से 8 करोड़ रुपए कैश सीज कर लिए गए हैं.
गोंदिया-काकीनाड़ा में भी कार्रवाई जारी
राइस मिलर्स और राइस ब्रोकर्स से संबंधित राज्य के बाहर गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा में की जा रही जांच भी गुरूवार को जारी रही. गोंदिया में कमीशन एजेंट-ब्रोकर्स के एंगल और काकीनाड़ा में राइस एक्सपोर्ट किए जाने संबंधी दस्तावेज की छानबीन की जा रही है. मिले दस्तावेज के आधार पर वहां मौजूद संचालक अथवा कंपनी के स्टाफ का बयान लिया जा रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- प्राक्कलन समिति की बैठक में सांसद बृजमोहन ने रखा प्रस्ताव, रायपुर को मिले 100% ग्रीन एनर्जी एयरपोर्ट
- एक और जज के खिलाफ महाभियोग की तैयारी ! जानें कौन हैं जस्टिस स्वामीनाथन जिनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में जुटी है DMK
- यूपी में 3 करोड़ से ज्यादा वोटर के कटेंगे नाम! इस जिले में कटेंगे सबसे ज्यादा वोट…
- पटना जंक्शन पर गिरे भाई-बहन की PMCH में मौत, बचपन में अनाथ हो गए थे दोनों, चाचा-चाची ने घर से निकाला
- पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी : दो दिन पहले जंगल में मिली थी सिरकटी लाश, एक के बाद एक 17 बार टंगीया से वार की गई थी निर्मम हत्या

