रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखने और नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने आज रायपुर पहुँचे. एयरपोर्ट पर अमित शाह का भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक सहित अन्य नेताओं ने भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शाह के स्वागत में बाइक रैली निकाली. बड़ी संख्या में महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहें.
एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे इंडोर स्टेडियम पहुँचे. यहां वे रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव, लोकसभा के शक्ति केंद्र प्रभारियों के सम्मेलन में शामिल हुए.