महाकुंभ में एक महिला ने अघोरी बाबा को बताया अपना पति, फिर ...
एक परिवार महाकुंभ मेले में पहुंचा है. जहां एक महिला अघोरी बाबा राजकुमार को अपना पति बता रही है.
महिला का कहना है कि उनका नाम गंगासागर यादव है. जिनकी तलाश वे लोग पिछले 27 साल से कर रहे थे.
अब उनकी तलाश खत्म हो गई है. हालांकि, साधु ने उनके पति होने से इंकार कर दिया है.
महिला अपने परिवार के साथ झारखंड से पहुंची है. महिला और परिवार को लोगों का दावा है कि उनके पति गंगासागर 1998 में लापता हो गए थे.
महिला धनवा देवी के 2 बेटे भी हैं. परिवार को लोगों का दावा है कि बाबा राजकुमार की शक्ल पूरी तरह गंगासागर यादव से मिलती है.
इतना ही नहीं परिवार का ये भी कहना है कि उनके माथे और घुटने पर चोट के वैसे ही निशान मिले हैं
महामंडलेश्वर पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी, लक्ष्मीनारायण पर भी एक्शन
Learn more