रामेश्वर मरकाम, धमतरी। छत्तीसगढ़ में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शिक्षक ने तीसरी में पढ़ने वाले एक छात्र का सिर केवल इसलिए फोड़ दिया क्योंकि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था. मामला धमतरी नगर निगम के स्कूल क्रमांक 3 का है. छात्र को लहुलुहान हालत मे ईलाज के लिये जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है.
कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले सुमीत बारले ने स्कूल मे दिये होमवर्क को पूरा नही किया था. इस बात को सुनकर स्कूल के शिक्षक वेदप्रकाश साहू आग बबूला हो गए और डस्टर उठाकर छात्र के सिर पर दे मारा. जिससे छात्र का सिर फट गया. उसके सिर से जब खून बहने लगा तो आनन-फानन मे छात्र को गंभीर हालत मे ईलाज के लिये जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया.
इस पूरे घटना को लेकर परिजन काफी अक्रोश है और शिक्षक पर सख्त से सख्त कारवाई की मांग कर रहे है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानपाठक ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के आला अफसरो को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि शिक्षक का यह मामला पहला नही है. बच्चों को मारने या धमकाने को कोशिश भी कई बार कर चुका है. बहरहाल पुलिस मामला दर्जकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है.