क्या होता है लिप 'Filler Treatment', जिससे बढ़ती है होठों की खूबसूरती

आजकल लोग अपने लिप्स को खूबसूरत बनाने के लिए ट्रीटमेंट करवाते हैं.

इस तरह के ट्रीटमेंट में लिप फिलर का नाम सबसे ज्यादा आता है.

इसकी मदद लिप्स प्लंप और अट्रैक्टिव दिखते हैं. इस ट्रीटमेंट का मतलब होठों को सुंदर बनाना है.

एक्सपर्ट कहते हैं कि लिप फिलर कोई सर्जरी नहीं है कि. इसमें इंजेक्शन का इस्तेमाल करके हायलूरोनिकएसिड लिप्स में इंजेक्ट किया जाता है.

इससे लिप्स बड़े दिखते हैं.  इसमें 20 से 30 मिनट का समय लगता है.

ये Treatment 6 महीने से लेकर 1 साल तक लिप्स पर टिकते हैं.

Shahid Kapoor की Deva ऑनलाइन हुई लीक, यहां देख सकते हैं फिल्म …