Bihar News: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा आज यानी 1 फरवरी 2025 दिन शनिवार से शुरू हो रही है. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नकल और पेपर लीक जैसी घटनाएं रोकने के लिए काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.

2 पालियों में होगी परीक्षा 

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 पालियों में होगी. आज पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स की. बिहार बोर्ड की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली की दोपहर में 2:00 बजे से शुरू होगी. बीएसईबी ने अपने हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस को तैनात किया है. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र में शुचिता का ध्यान रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. इन्हें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ऑपरेट किया जाएगा.

 एडमिट कार्ड के बिना नहीं होगी एंट्री 


बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 देने जा रहे स्टूडेंट्स को सभी गाइडलाइंस का पालन जरूर करना चाहिए. बिहार बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड देखकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री दी जाएगी. उसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और कोई वैलिड पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक आदि) भी जरूर लेकर जाएं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए इसे भूलने की गलती न करें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पहले बिछाते थे प्रेमजाल, फिर कराते थे जिस्मफरोशी