योगेश पाराशर, मुरैना। भारतीय संस्कार, संकृति और मान मर्यादा को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार में पागल भाई ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार किया है। इसी कड़ी में भाई ने चचेरी बहन को गोली मार कर मौके से फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

1 फरवरी महाकाल आरती: भांग, चंदन और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार,

दरअसल मामला मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के शेरपुरा का है, जहां चचेरी बहन के प्यार में पागल भाई ने शादी से इनकार करने पर गोली नार दी। गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी शादी करने के लिए युवती को भगा ले जाना चाहता था। उसने बात करने के लिए युवती को खेत में बुलाया था। टॉयलेट के बहाने युवती खेत पहुंची थी। युवती ने साथ में जाने से मना किया तब युवक ने जान लेने के लिए गोली चला दी। बताया जाता है कि इसी हरकत के कारण भाई की फिरोजाबाद से हुई सगाई भी टूट गई थी। घायल युवती की 14 फरवरी को शादी होने वाली है। घायल युवती को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के बाद मुरैना से ग्वालियर रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H