रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह 11 बजे कृषि विश्विद्यालय जाएंगे. इसके बाद 1 :15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे, जहां डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थक्षेत्र में आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव में शामिल होंगे. 2:35 बजे सीएम साय डोंगरगढ़ से रायपुर वापस लौटेंगे.
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
रायपुर. सोना चांदी की कीमतों पर लगातार उछाल आ रहा है. वैश्विक बाजारों के समर्थन से सोना चांदी का रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. 24 कैरेट स्टैंडर्ड सोने की कीमत 84150 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंची है. चांदी भी 95400 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. बता दें कि एक माह में सोना 5750 रुपए महंगा हुआ है.
रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
रायपुर. राजधानी रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. भोईपारा में छापेमार कार्रवाई कर पंजाब की 18 बोतल और एमपी की 6 पाव अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी विजय सचदेवा को गिरफ्तार किया गया. वही अन्य स्थानों में छापेमार कार्रवाई करते हुए 82.92 लीटर मदिरा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
राजधानी में आज का कार्यक्रम
रायपुर. सरस्वती क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से सरस्ती जयंती महोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर छत्तीसगढ़ी हास्य कवि सम्मेलन रखा गया है. यह कार्यक्रम सरस्वती चौक पुरानी बस्ती में शाम 7 बजे से होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें