Bihar News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत किए जाने वाले आम बजट से बिहार के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. इस आम बजट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार को 32 पेज की मांग पत्र भेजकर 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट मांगा है. जिसमें पटना सहित 10 ग्रीनफील्ड शहरों, इंडो-नेपाल के बीच हाई डैम, मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आदि के लिए पैसा मांगा है.
हाई डैम बनाने की मांग
बिहार में बाढ़ एक बड़ी समस्या है. इससे बचाने के लिए नीतीश सरकार ने इंडो-नेपाल हाई डैम बनाने की मांग की है. साथ ही फ्लड कंट्रोल के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की मांग की गई है. उत्तर बिहार के 26 जिलों में जल निकासी की व्यवस्था करने और पुल-पुलिया बनाने के लिए पैसा मांगा गया है.
एडिशनल लोन देने की मांग
नेपाल सरकार की सहमति से हाई-डैम बनाने की योजना है. जिससे गंडक, कोसी और कमला आदि नदियों में हर साल आने वाली बाढ़ पर नियंत्रण संभव हो सकेगा. इसके अलावा, बिहार सरकार ने मोदी सरकार से एडिशनल लोन देने की मांग की है. इसके साथ ही बिहार का प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत के बराबर होने तक छूट देने की मांग रखी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, न करें यह गलती
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें