कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के हेल्थ सिटी जबलपुर में मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का आतंक का मामला सामने आया है। साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठने के बाद भी मरीज का समुचित इलाज नहीं किया। पैसे खत्म होने पर गंभीर हालत में मरीज को भगाने का आरोप है। अस्पताल प्रबंधन की मनमानी एवं इलाज के अभाव मरीज शंकर प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई है। मरीज सतना से जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था किंतु प्राइवेट एंबुलेंस के ड्राइवर ने हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में जबरन ले गया। एंबुलेंस वाले ने सेटिंग कर सरकारी अस्पताल में ना ले जाकर हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। आरोप है कि 3 लाख 50 हजार रुपए ऐंठने के बाद मरीज को भगा दिया।

1 फरवरी महाकाल आरती: भांग, चंदन और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, 

मामला कटंगी बायपास के पास हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस में शिकायत के बाद भी समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। जमीनी विवाद में घायल होने पर मृतक शंकर प्रसाद को जबलपुर रेफर किया गया था। जानकारी अंजली विश्वकर्मा, मृतक की बेटी ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H