Budget 2025 Updates :  आज 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का बजट पेश करने के लिए तैयार हैं. इस खास मौके के लिए वित्त मंत्री ने एक खास व्यक्ति द्वार गिफ्ट की साड़ी पहनी है. Nirmala Sitharaman ने मधुबनी आर्ट (Madhubani Art) और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है.

जाने कौन हैं दुलारी देवी?

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जब वित्त मंत्री ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया. दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.