Budget 2025 Updates : बजट 2025 के आने से पहले ही कुछ स्टॉक्स (Stocks) में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. दो कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया है. पहली कंपनी KPI Green Energy Ltd है, जिसका शेयर 367.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 362.70 रुपये पर खुला. इसके तुरंत बाद यह अपर सर्किट पर लॉक हो गया.
इसके अलावा Suzlon Energy Ltd के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट देखने को मिला. यह शेयर 61 रुपये पर अपर सर्किट पर लॉक हो गया है. दूसरी कंपनी K.P. Energy Ltd भी 5% के अपर सर्किट पर पहुंच चुकी है. KPI Green Energy Ltd भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रही है.
क्या है अपर सर्किट का कारण?
जब किसी स्टॉक (Stock) को केवल खरीदने वाले होते हैं और कोई बेचने वाला नहीं होता, तो शेयर बाजार नियामक एक निश्चित समय के बाद उसकी ट्रेडिंग (Trading) को रोक देते हैं. यह अपर सर्किट कहलाता है.
ग्रीन एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय बजट 2025 (Union Budget 2025) में सरकार ग्रीन एनर्जी (Green Energy) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ग्रीन ट्रांजिशन फंड (Green Transition Fund) की स्थापना कर सकती है, जिसमें 50,000 से 60,000 करोड़ रुपये तक का आवंटन किया जा सकता है. इसका उद्देश्य प्रमुख इंडस्ट्रीज को फॉसिल फ्यूल (Fossil Fuel) से हटाकर रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) की ओर ले जाना है. इससे भारत के नेट-जीरो (Net-Zero) मिशन को गति मिलेगी.
हर घर सौर ऊर्जा की योजना
सरकार की योजना के तहत PM सूर्य घर योजना (PM Suryaghar Yojana) का विस्तार किया जाएगा, जिससे हर घर में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाए जा सकें. इसके लिए बजट में कम से कम 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया है.
किन कंपनियों को होगा फायदा?
इन योजनाओं से Adani Green, Tata Power, SJVN, Renew Power, Solar Industries और Suzlon Energy जैसी कंपनियों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा.