नीरज काकोटिया, बालाघाट। हाईकोर्ट के आदेश पर लांजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व बीएमओ डॉ प्रदीप गेडाम के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता है। बीएमओ डॉ गेडाम ने पहले नौकरी से निकाल देने और फिर शादी की बात पर 2016 से कई बार दुष्कर्म किया। पीड़ित विधवा महिला ने बताया हैं कि वह 2007 से सिविल अस्पताल लांजी में आशा सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। जिसके पति की मृत्यु वर्ष 2013 में गई थी। जिसके दो बच्चे है, एक लड़के की शादी हो चुकी है। डॉ प्रदीप गेडाम से मेरी जान पहचान 2007 से है।

मुझे अपने अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी क्वाटर बुलाया और वहां पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद से अक्सर डा. प्रदीप गेडाम अस्पताल के रिकार्ड चेक करने के बहाने अपने क्वाटर बुलाता था और जबरदस्ती बार-बार बलात्कार करता रहा। बोलता था कि मैं तुम्हे हमेशा अपने साथ ही रखूंगा। जहां 2016 से 2024 तक कई बार शारीरिक संबंध बनाये गए। डॉ. गेडाम अपने पद के प्रभाव से मुझे कहीं भी रिपोर्ट करने नहीं देते थे। जब भी मैं शिकायत करती वापस लेने को मजबूर कर देते थे। इसीलिये मैने परेशान होकर हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका दायर कर एफआईआर कराने का निवेदन किया था।

के. एल. बंजारा (एएसपी)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H