दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन राजनीतिक दल पूरी ऊर्जा के साथ एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि शायद चुनाव की तिथियों में बदलाव हो लेकिन चुनाव आयोग ने साफ कर दिया था कि तय समय पर चुनाव कराने के लिए आयोग तैयार है और तय समय पर चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहा है। इस हिसाब से अगर देखें तो पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना इस महीने के अंत तक जारी हो सकती है। चुनाव आयोग का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि चुनावी तारीखों का ऐलान इस सप्ताह के अंत में या दूसरे सप्ताह के शुरूआती दिनों में हो सकती है।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ पहले और दूसरे चरणों के लिए पर्यवेक्षकों की बैठक होगी जिसमें इन चरणों के लिए चुनावी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होगी। बताया ये भी जा रहा है कि आयोग पहले की तर्ज पर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा का चुनाव भी कराया जा सकता है।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा का भी चुनाव कराया जा सकता है। दो दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा कि चुनाव के संबंध में जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों के बैठक हुई थी। ये बात अलग है कि राज्य में चुनाव के संबंध में अंतिम फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच हालात पर निर्भर करेगा।