लखनऊ। राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां, लखनऊ हाईकोर्ट के दो वकीलों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों वकीलों का शव संदिग्ध हालात में तालाब से बरामद किया गया। घटना से आस पास के इलाके में सनसनी मच गई। शनिवार सुबह आस-पास के लोगों ने कार को तालाब में डूबे देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई और पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची।

दो वकीलों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह पूरा मामला राजधानी के चिनहट थाने के नौबस्ता कला गांव का है। जहां के तालाब में वेन्यू कार तैर रही थी। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब में उतरी। इस दौरान उन्होंने देखा कि कार के भीतर दो लोगों का शव था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे को खोला और शवों को बाहर निकाला। उसके बाद कार को रस्सी के माध्यम से खींचकर तालाब किनारे लाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और उस जगह को सील कर दिया गया।

READ MORE : UP NEWS : शासन ने रोका 150 अफसरों का वतन, इस वजह से की गई ये कार्रवाई

सभी पहलुओं पर चल रही जांच

मृत वकीलों की पहचान विकास नगर निवासी शशांक सिंह और खरगापुर निवासी कुलदीप अवस्थी के रूप में हुई है। मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के जरिए मृतकों की पहचान की और उसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। आस-पास के सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है। परिजनों का भी बयान लिया गया है।