Union Budget 2025: बिहार के किसानों के लिए बजट में मोदी सरकार ने पिटारा खोल दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है.

मोदी सरकार के इस फैसले से बिहार के मखाना उत्पादक किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. बोर्ड मखाना उत्पादन के साथ-साथ उसकी प्रोसेसिंग और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देगा. इससे सीधे किसानों को फायदा होगा, वहीं दूसरी ओर मखाना के गुणों से देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी परिचित होगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग को बेहतर बनाने के लिए “बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी. वहीं इस काम में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा.

चुनाव पर टिकी नजर

मखाना का सीधा संबंध बिहार के किसानों से है. किसान अन्य प्रदेशों की तरह बिहार में भी अर्थव्यवस्था का आधार हैं. मखाना बोर्ड के जरिए उद्योगों के मामले में पिछड़े बिहार में किसानों को मजबूत कर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को इंडिया गठबंधन से आगे करना चाहती है.