CM Yogi at mahakumbh stampede spot, महाकुंभ नगर. महाकुंभ में संगम क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद सीएम योग आदित्यनाथ आज मौके पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अफसरों के साथ संगम तट पर भगदड़ वाली जगह का मुआयना किया. मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से योगी ने भगदड़ की पूरी जानकारी ली. किस ओर से भीड़ आई, भगदड़ कैसे मची, रेस्क्यू कब और कैसे शुरू किया गया, तमाम चीजों को सीएम ने समझा. इस दौरान योगी के साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद रहे.
सीएम योगी करीब 10 मिनट तक मौके पर रुके थे. इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज के आसपास के जिलों के बॉर्डर पर जाम और सुरक्षा का हवाई सर्वे किया. उन्होंने भीड़ की स्थिति समझी. साथ ही अधिकारियों को बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि भगदड़ के बाद से सबक लेते हुए मेला परिक्षेत्र में अब वीआईपी कल्चर को खत्म कर दिया गया है. यही वजह है कि सीएम योगी भी जब भगदड़ वाली जगह पर पहुंचे तो सड़क को ब्लॉक नहीं किया गया. इसी के साथ आज 73 देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं. वह अलग-अलग जगहों पर जाएंगे. उनके लिए भी कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं है. किसी भी घाट को रिजर्व में नहीं रखा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें