Jharkhand: एक बार फिर BJP नेता सीता सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी की चर्चा झारखंड के सियासी गलियारों में चल रही है. 2 फरवरी को JMM (Jharkhand Mukti Morcha) की स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीता सोरेन (Sita Soren) घर वापसी कर सकती है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. विधानसभा चुनाव भी BJP की टिकट पर लड़ा लेकिन सीता सोरेन को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में उनके JMM में वापसी की चर्चा जोरों पर है.

NCP नेता छगन भुजबल बनेंगे राज्यपाल! BJP के साथ जाने को लेकर कहा- मुझे गवर्नर पद देना मेरे मुंह पर…

झारखंड में फिर एक बार सीता सोरेन की घर वापसी की चर्चा शुरू हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के बड़े बुजुर्गो के सामने सीता सोरेन की ओर से पार्टी में वापसी की इच्छा रखी गयी है. परिवार की भी इच्छा है कि सीता सोरेन की राजनीति परिवार के अंदर ही रहे. यानि अपनी पार्टी और अपने लोग के समीकरण पर सीता सोरेन जल्द चलती हुई नजर आ सकती हैं.

महाकुंभ जाने वालों के लिए रेलवे शुरू कर रही विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डीटेल…

लेकिन इस बात को न तो जेएमएम पुख्ता कर रही है और न ही खुद सीता सोरेन. हालांकि सीता सोरेन ने यह जरूर कहा है कि वह भी मेरा अपना घर है. हम इससे इनकार थोड़े कर सकते हैं. वह तो अपना ही है. सब कुछ हमारा ही बनाया हुआ है. वह आज भी वैसा है, जैसा कल था.

BUDGET 2025 LIVE: मोदी सरकार ने नारी शक्ति के लिए खोला सौगातों का पिटारा, ST/SC महिला उद्यमियों को मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन

पुख्ता कह पाना मुश्किल

वहीं सीता सोरेन की वापसी को लेकर दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा है कि इस बारे में पुख्ता कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा है कि सीता सोरेन ने न तो वापसी को लेकर पार्टी को कोई अप्रोच किया है और न ही पार्टी के इस संबंध में उनसे कोई बात की है.

‘बजट से ज्यादा मौतों के आंकड़े जरूरी… सरकार स्नान का आंकड़ा दे सकती है, लेकिन मौत का नहीं, क्या यही विकसित भारत की परिभाषा है?’

2 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झामुमो के अधिकतर वरिष्ठ नेता दुमका में रहेंगे. इन तमाम बातों के बीच कहा जा रहा है कि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार चला तो सीता सोरेन झामुमो के स्थापना दिवस समारोह के मंच पर हो सकती हैं.

छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘भारत रंग महोत्सव’ : खैरागढ़ में जुटेंगे देश-विदेश के कलाकार, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है आयोजन, तैयारी में जुटा संगीत विश्वविद्यालय

कुछ भी स्पष्ट नहीं -भाजपा

सीता सोरेन की जेएमएम में वापसी को लेकर झामुमो व भाजपा दोनों ही पार्टी के नेता कुछ भी स्पष्ट रूप से बोलने से बच रहे है. जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने तो टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस पर दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि अभी पुख्ता तौर पर कुछ स्पष्ट नहीं है. वहीं भाजपा भी इसमें कुछ कहने से बच रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि मुझे ऐसी सूचना नहीं है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m