आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल(Swati Maliwal) ने आज दिल्ली की CM आतिशी(Atishi) और उनके माता-पिता पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक पूर्व पोस्ट पर आतिशी की मां तृप्ता वाही के आतंकी अफजल गुरु की फांसी रोकने के लिए लिखे लेटर को सार्वजनिक कर सवाल पूछा. स्वाति ने बताया कि दिल्ली CM की मां ने तत्कालीन राष्ट्रपति को यह पत्र लिखा था. स्वाति ने इस पत्र के बहाने CM आतिशी से पूछा कि क्या वे देश के साथ हैं या अफजल गुरु(Afzal Guru) के साथ? उन्होंने इसके अलावा आतिशी की मां ने संसद हमले के संदिग्ध सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के बचाव में लिखे पत्र का भी उल्लेख किया.
दिल्ली चुनाव में उठा अफजल गुरु का मुद्दा
स्वाति मालीवाल ने आज सुबह 10 बजे अपने पूर्व पोस्ट पर एक बड़ा खुलासा करने की घोषणा की. इसके बाद स्वाति ने क्रमशः दो पोस्ट किए, पहले में उन्होंने आतिशी की मां पर सीधा हमला करते हुए एक पत्र जारी किया. स्वाति ने बताया कि आतिशी की माता तृप्ता वाही ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था, जिसमें वह संसद हमले के मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरु की फांसी रोकने की मांग करती थीं और अफजल गुरु को निर्दोष साबित करने की कोशिश करती थीं. इस पत्र में कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग करने वाले आतंकी मकबूल भट्ट का भी जिक्र है, जो कहता है कि उसकी फांसी से कश्मीर में माहौल बिगड़ा था, इसलिए अफजल को माफ करना चाहिए. पत्र का पूरा उद्देश्य अफजल गुरु को महान दिखाना है. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद आतिशी ने कहा कि आतिशी जी, आप देश के पक्ष में हैं या अफजल गुरु के पक्ष में हैं.
संसद हमले के संदिग्ध को लिखा था पत्र
यहीं नहीं, स्वाति मालीवाल ने आतिशी की मां तृप्ती वाही और उनके पिता को भी निशाने पर लिया. आतिशी ने अपने दूसरे X पोस्ट में लिखा कि आतिशी के माता पिता ने सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के बचाव में ये लेख लिखा था. 2016 में, गिलानी ने कंस्टीट्यूशन क्लब में अफ़ज़ल की याद में एक कार्यक्रम रखा था, जिसमें कश्मीर की स्वतंत्रता के खिलाफ नारे लगे थे और आतिशी के माता-पिता भी मंच पर बैठे थे; गिलानी भी संसद हमले में शामिल था, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की माँग करता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक