Arvind Kejriwal on Budget 2025: केंद्र की मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश कर दिया है। जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए है। सबसे अहम मिडिल क्लास को लेकर घोषणा की गई है। 12 लाख तक कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। वहीं इस पर दिल्ली के पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जो मांगे की थी वह पूरी नहीं की गई। मैंने मांग की थी कि अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएं, लेकिन मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया।

केजरीवाल ने बोले- मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएंगे। इस से बचने वाले पैसे से 1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जायें। 2. इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जायें। मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: BUDGET से बिगड़ेगा दिल्ली का खेल! चुनाव से पहले मिडिल क्लास को टैक्स में बड़ी राहत, केंद्र सरकार के इस दांव से कितना पड़ेगा असर ?

AAP सांसद ने कही ये बात

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि वह पूंजीपतियों का कर्जा माफ नहीं करेंगे और 16 लाख करोड़ रुपये जो पूंजीपतियों और दोस्तों का माफ किया उसके पैसे वसूले जाएंगे, जिससे GST की दरें और इनकम टैक्स आधा किया जा सकता है, ये कहा था। ऐसी कोई घोषणा तो नहीं की। इसका मतलब भारतीय जनता पार्टी की मंशा पूंजीपतियों का लाखों करोड़ माफ करने की है।

12 लाख की इनकम पर जीरो टैक्‍स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्‍लास को बड़ी राहत दी है। सालाना 12 लाख तक की अगर कोई व्‍यक्ति कमाई करता है तो उसे 1 भी रुपये का टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं होगी। लेकिन अगर 12 लाख रुपये से एक भी रुपये ज्‍यादा होता है तो टैक्‍स भरना होगा।

ये भी पढ़ें: Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

बदलाव के बाद TAX SLABS

  • 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
  • 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
  • 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
  • 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
  • 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
  • 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
  • 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स।

पिछले साल भी मिली थी टैक्‍स में छूट

गौतरलब है कि पिछले बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्‍स रिजीम में बड़ा तोहफा देते हुए स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट को बढ़ा दी थी। यह लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये की थी। अब एक बार फिर मिडिल क्‍लास को तोहफा देने के लिए नए टैक्‍स स्‍लैब में बड़ा बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: इनकम टैक्स पर सरकार का बड़ा ऐलान, अगले हफ्ते आएगा नया Income Tax बिल