प्रयागराज में शनिवार को आचार्य रामानंदाचार्य राम कमल को जगद्गुरु की उपाधि दी गई. इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा, जगद्गुरु रामभद्राचार्य और पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, जिसमें आचार्य राम कमल को उनके योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित उपाधि से नवाजा गया. समारोह के दौरान रामभद्राचार्य जी ने सीएम योगी को गले लगाया.

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब जगद्गुरु स्वामी कमलाचार्य महाराज के रूप में डॉ. वेदांती जी महाराज जाने जाएंगे. इसके अलावा संतोष दास जी महाराज सतुआ बाबा आज से जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य के रूप में जाने जाएंगे. इन दोनों का तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य ने पट्टाभिषेक किया.

इसे भी पढ़ें : भगदड़ वाली जगह पर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ : 10 मिनट तक रुके, अधिकारियों से ली जानकारी, प्रयागराज की सीमाओं पर लगे जाम का किया हवाई सर्वे

सीएम ने भगदड़ वाली जगह का किया मुआयना

बता दें कि महाकुंभ में संगम क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद सीएम योग आदित्यनाथ आज मौके पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अफसरों के साथ संगम तट पर भगदड़ वाली जगह का मुआयना किया. मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से योगी ने भगदड़ की पूरी जानकारी ली. किस ओर से भीड़ आई, भगदड़ कैसे मची, रेस्क्यू कब और कैसे शुरू किया गया, तमाम चीजों को सीएम ने समझा. इस दौरान योगी के साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद रहे. इसके अलावा सीएम ने 3 फरवरी को होने वाले चौथे अमृत स्नान की तैयारियों का जायजा भी लिया.