लखीमपुर-खीरी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हुई है. घटना में 8 लोग घायल हुए हैं. हादसे के मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- ‘बजट से ज्यादा मौतों के आंकड़े जरूरी… सरकार स्नान का आंकड़ा दे सकती है, लेकिन मौत का नहीं, क्या यही विकसित भारत की परिभाषा है?’
बता दें कि पूरी घटना पुलिस चौकी नकहा क्षेत्र में स्थित केवल पुरवा गांव के निकट पीलीभीत बस्ती हाइवे पर घटी. जहां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस यूपी 31बीटी 0767 लखीमपुर की तरफ से आ रहे ट्रक यूपी 30 एटी 1485 के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बस और ट्रक चालक समेत बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: संगम में डुबकी लगाएंगे 73 देशों के राजदूत, अपने-अपने देशों का फहराएंगे ध्वज, अरैल घाट पर किया जाएगा भव्य स्वागत
वहीं घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे नकहा पुलिस चौकी प्रभारी गौरव कुमार और उनकी टीम ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा भेज दिया. जहां उनका इलाज जारी है. नकहा पुलिस चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा इलाज के लिए भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया, जिनकी हालात गंभीर दिखेगी उन्हें जिला अस्पताल भेजा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें