दिल्ली. प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या जयपुर, दिल्ली और मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए प्रयागराज जा रहे हैं, जिसके कारण इन शहरों के हवाई टिकटों की कीमतों में 80 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है.

एविएशन एक्सपर्ट अशोक जोशी ने बताया कि उदयपुर से दिल्ली, जयपुर या मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट से प्रयागराज का एकतरफा किराया अब 25,000 से 40,000 रुपए तक पहुंच गया है, जबकि सामान्य दिनों में यह 8,000 से 20,000 रुपए के बीच होता था. इसका मतलब है कि उदयपुर से प्रयागराज का किराया 100 फीसदी तक बढ़ चुका है.

इसके अलावा, उदयपुर से जयपुर जाने वाली उड़ानों में 27 जनवरी से 10 फरवरी तक किराया 9,000 से 17,500 रुपए तक पहुंच गया है, जो सामान्य दिनों में 5,000 से 8,000 रुपए के बीच था.

इसी तरह, उदयपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान का सामान्य किराया 5,500 से 8,000 रुपए के बीच रहता था, जो अब बढ़कर 8,000 से 14,500 रुपए हो गया है. वहीं, उदयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का टिकट सामान्य दिनों में 5,500 से 8,000 रुपए में मिलता था, जो अब 8,500 से 17,000 रुपए तक हो गया है.

उड़ान सामान्य दिन 27 जनवरी से 10 फरवरी

उदयपुर-जयपुर 5000-8000 9000 से 17500 रुपए

उदयपुर-दिल्ली 5500-8000 8000 से 14500 रुपए

उदयपुर-मुंबई 5500-8000 8500 से 17000 रुपए.