Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में 19 फरवरी से शुरुआत होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी। पाकिस्तान के स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। आगा सलमान को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि विस्फोटक ओपनर फखर जमान की भी टीम में वापसी हुई है।

 बता दें कि पाकिस्तानी बोर्ड ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों से एक स्पेशल वीडियो के जरिए टीम का ऐलान करवाया। चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार पाकिस्तानी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बाबर आजम, कप्तान रिजवान, कामरान गुलाम और फखर जमान पर होगी। फखर की वापसी खास रही, क्योंकि बाबर के समर्थन में ट्वीट के बाद पीसीबी ने उन्हें नोटिस भेजा था, जिससे वह टीम से बाहर थे। साइम अयूब की चोट के चलते उनकी वापसी हुई। ऑलराउंडर फहीम अशरफ और खुशदिल शाह भी टीम में लौटे हैं। फहीम सितंबर 2023 के बाद और खुशदिल अगस्त 2022 के बाद वनडे टीम में शामिल हुए। हालिया खराब फॉर्म के बावजूद उस्मान खान को भी टीम में जगह मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, आगा सलमान, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप

ग्रुप ए: बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान
ग्रुप बी: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें खेलेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें मौजूद हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फुल शेड्यूल

  • 19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 5 मार्च – सेमीफाइनल 2, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 9 मार्च – फाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

बता दें कि सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। अगर भारत क्वालीफाई करता है तो पहले सेमीफाइनल में भारत खेलेगा, जबकि अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है तो दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान खेलेगा। वहीं, अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H