Jagdeep Dhankhar in Maha Kumbh, महाकुंभ नगर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को महाकुंभ पहुंचे. जहां उन्होंने सपरिवार संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति इस दौरान भगवा वस्त्र धारण किए हुए दिखे. साथ ही उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने भी भगवा वस्त्र पहने थे. स्नान के बाद उपराष्ट्रपति ने सलिला मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की.

संगम के बाद उपराष्ट्रपति संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने सपरिवार हनुमान जी की पूजा-अर्चना की.

बता दें कि महाकुंभ में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में अब तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल संगम में स्नान कर चुके हैं.