कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने गए परिवार के सुने मकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नकदी और सोने- चांदी के जेवरात पार कर दिए। हालांकि सुने घर की देखभाल करने के लिए एक चौकीदार भी तैनात किया गया था। लिहाजा चौकीदार की भूमिका को संदेह की नजर से देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
READ MORE: अश्लील फोटो और ब्लैकमेल: गंदी तस्वीर भेजकर नाबालिग से मांगे थे पैसे, अब आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
दरअसल 24 जनवरी को महाराजपुरा थाना अंतर्गत वायु नगर में रहने वाले ब्रह्मानंद शर्मा सपरिवार महाकुंभ प्रयागराज में अमृत स्नान करने गए थे। घर की देखभाल का जिम्मा वे हरिकेश गुर्जर नामक चौकीदार को सौंपकर गए थे। 31 जनवरी की रात पड़ोसी लाखन सिंह भदौरिया ने मोबाइल पर कॉल करके ब्रह्मानंद शर्मा को सूचना दी थी कि उनके घर के बाहर कोई संदिग्ध घूम रहा है। इसके बाद ब्रम्हानंद ने लाखन सिंह के मोबाइल पर हरिकेश से बात की थी। तब हरिकेश ने बताया था कि रात साढ़े ग्यारह बजे वह ब्रम्हानंद के घर का ताला डालकर सामने के मकान में सोने आए हैं। इसी दौरान घर के ताले चटकाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ब्रह्मानंद ने कुंभ से वापस आकर घटना की सूचना पुलिस को दी।
READ MORE: गाड़ी के कागजात दिखाओ…नकली पुलिसवालों ने किया ऐसा कांड कि असली पुलिस भी हैरान, अब बदमाशों की तलाश में जुटी खाकी
ब्रह्मानंद को उनके घर के सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिनमें तीन लोग उनके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं घटना के तुरंत बाद चौकीदार घर में जाते हुए देखा जा रहा है। ब्रह्मानंद ने घटना के फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस घटना में चौकीदार की भूमिका को संदिग्ध मान रही है। वहीं पुलिस ने ब्रह्मानंद शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें