
सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लापरवाह मुलाजिमों पर जहां नकेल कसने में जुटे हुए हैं, वहीं उनके अधीन विभाग के उच्चाधिकारी ही गंभीर नहीं है. इस बात का जीता जागता उदाहरण शनिवार को मिर्जापुर जिले में तब देखने को मिला, जब समाधान दिवस में जिलाधिकारी ग्रामीणों की फरियाद सुन रही थीं. वहीं बगल में बैठे सीएमओ (CMO) इंस्टाग्राम में रील्स (Instagram Reels) देखने में मस्त थे.

अब इसे एक जिम्मेदार अधिकारी की असंवेदनशीलता नहीं तो और क्या कहा जाएगा. जब समाधान दिवस में DM फरियाद सुन रही थीं तो CMO इंस्टाग्राम पर रिल देख रहे थे. सीएमओ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें : मंत्री के काफिले से टकराई शिक्षक की गाड़ी, टीचर की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज
वीडियो वायरल
बताते चलें कि शासन के मंशानुरूप मिर्जापुर जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया था. तहसील लालगंज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे. तो वहीं इस दौरान डीएम के साथ बैठे सीएमओ सीएल वर्मा मोबाइल पर रिल्स देखते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें