कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सूदखोर के द्वारा जबरन ब्याज की वसूली का विरोध करने पर दिनदहाड़े एक युवक की मारपीट का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने मारपीट के बाद युवक पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं।
परिजनों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
ग्वालियर के संजय नगर में बीते 27 जनवरी का यह पूरा मामला है, जहां दीपक जाटव नाम का शख्स जो कि सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता है। उस पर दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया। दीपक की बेतहाशा मारपीट करने के साथ ही ब्लेड मारकर गंभीर घायल कर दिया था। शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन कार्रवाई न होने पर परिजनों ने SP ऑफिस पहुंच जांच औऱ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। साथ ही मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस अधिकारी को देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
30 के ब्याज सहित 40 हजार पटाए
घायल की पत्नी दीपा जाटव ने आरोप लगाया कि उसके पति दीपक जाटव ने 1 साल पहले पड़ोस में रहने वाले रसूखदार और डिस्क का कारोबार करने वाले राजू सोनी से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसका ब्याज सहित 40 हजार रुपए लौटा दिए थे। इसके बावजूद भी रसूखदार राजू सोनी 50 हजार रुपए और मांग रहा था। जिसे देने से उसके पति ने मना करते हुए मजदूरी करने का हवाला दिया। जिसके बाद राजू ने अपने गुंडों को भेज कर दीपक पर हमला करवा दिया। लेकिन अब वह इस मामले में राजीनामा करने के लिए उन पर दबाव बना रहा है। पुलिस ने राजू के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। वहीं पुलिस ने घायल के परिजनों की बात को सुन दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन उन्हें दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें