Budget : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा (Lok Sabha)में सुबह 11 बजे आम बजट 2025 पेश किया. इस बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत है. वित्त मंत्री ने बजट को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेस (Press Conference) कर जानकारी दी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अगर आप आज जो हमने किया है उसकी तुलना 2014 में कांग्रेस (Congress) सरकार के तहत किए गए कार्यों से करें तो दरों में बदलाव से 24 लाख रुपये कमाने वाले लोगों को भी फायदा हुआ है. अब उनके पास पुरानी व्यवस्था के मुकाबले 2.6 लाख रुपये अधिक हैं. इसलिए, केवल 12 लाख रुपये तक कमाने वाले ही लाभान्वित नहीं हैं, क्योंकि छूट के कारण उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ता है.”
बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बजट में बड़े सुधारों पर जोर दिया गया. ये बजट किसानों और युवाओं का बजट है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार बजट में करों में सुधार किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है.
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कसा तंज
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘…एक बात जो मैं निश्चित रूप से उजागर करना चाहूंगी, वह है लोगों की आवाज पर प्रतिक्रिया देना, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रशासन में जाने जाते हैं. यह एक बहुत ही उत्तरदायी सरकार है और इसके परिणामस्वरूप, आयकर सरलीकरण जिसकी मैंने जुलाई में घोषणा की थी, वह पहले ही पूरा हो चुका है और हम अगले सप्ताह विधेयक लाएंगे… इसलिए यदि हम कराधान सहित सुधार की बात कर रहे हैं, तो काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा यह बजट युक्तिकरण और सीमा शुल्क के बारे में भी है. टैरिफ को कम किया जा रहा है, टैरिफ को सरल बनाया जा रहा है.
वित्त मंत्री ने कहा, “विकसित भारत को अचीव करना है, ये बजट इसके लिए महत्वपूर्ण कदम है. इनकम टैक्स का सिंप्लिफ़िकेशन किया गया है. कस्टम्स टैरिफ़ में भी सरलीकरण किया गया है. कृषि पर कोविड के दौरान भी महत्वपूर्ण काम हुआ है. बेहतर उत्पादकता वाले बीजों के क्षेत्र में हम काफ़ी आगे बढ़े हैं. किसानों को अब बेहतर शर्तों पर लोन मिल रहा है. एमएसएमई को हम ख़ास तवज्जो दे रहे हैं.”
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. इस बार बजट में सबसे खास और महत्वपूर्ण घोषणा नए टैक्स स्लैब को लेकर रहा. केंद्र सरकार ने नए टैक्स स्लैब को बढ़ाकर 12 लाख कर दिया है. अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है. बजट में नौकरीपेशा के लिए 12.75 लाख तक की आय टैक्स फ्री कर दिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक