कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मेरे ताऊ जिला पंचायत में सीईओ रहे हैं। तू चिंता मत कर तुझे किसी बड़े काम का टेंडर दिलवा दूंगा, फिलहाल अभी मुझे 5 लाख की जरूरत है डाल दो। ज्यादा नहीं बस 5 दिन मे लौटा दूंगा। इस तरह की बाते कर खाते में पैसे आते ही गायब हो गया खुद को पूर्व जिला पंचायत सीईओ का भतीजा बताने वाला शख्स। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

READ MORE: सूदखोर की बर्बरता: सरेराह युवक को गुंडों से पिटवाया, ब्लेड से किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात  

आरोपी ने पीड़ित को दिलाया विश्वास 

दरअसल ठाठीपुर थाने में ठगी का एक मामला सामने आया है। जहां इंद्रा नगर निवासी अभिजीत भदौरिया ने थाने में पहुंचकर शहर के ही नाका चंद्रवदनी निवासी अमित पाठक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अभिजीत ने पुलिस को बताया कि आरोपी से मुलाकात लगभग 1 साल पहले हुई थी और दोनों के बीच काफी बातचीत होने के बाद उसने अपने ताऊ के बारे में बताया। उसने कहा कि वह जिला पंचायत के सीईओ रह चुके हैं। उनकी ऊपर तक पहुंच है। अभिजीत को अपने झांसे में लेने के लिए आरोपी ने कई नेताओं और बड़े अधिकारियों के साथ अपनी फोटों भी दिखाई। इसके बाद अभिजीत को उस पर विश्वास होने लगा। 

READ MORE: सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध: महाकुंभ में स्नान करने गया था परिवार, इधर सोने-चांदी के जेवर और नकद कर दिया पार 

6 महीने पहले ली थी रकम 

तकरीबन 6 महीने पहले आरोपी ने अभिजीत से कुछ पैसे की जरूरत की बात कही और कहा कि वह 5 दिन में लौटा देगा। अभिजीत ने पूछा कितने पैसे चाहिए तो उसने 5 लाख की रकम मांगी। चूंकि काफी दिनों से बातचीत हो रही थी और शक की गुंजाइश बेहद कम होने के चलते अभिजीत ने 3.70 लाख रुपए नगद और 1.30 रुपए अपने दोस्त के जरिए फोन के माध्यम से ट्रांसफर करवाये। इस दौरान आरोपी ने अभिजीत को जिला पंचायत में बड़े टेंडर दिलवाने की बात भी कही थी। पैसे लेने के बाद वह धीरे-धीरे अभिजीत से कटने लगा और ना किसी तरह का टेंडर मिला और उनके पैसे भी वापस नहीं मिले। लगातार आरोपी द्वारा की जा रही टालमटोली को देखते हुए फरियादी अभिजीत ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H