अमित पांडेय, डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ में आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम समाधि स्मृति पर उनके अनुयायियों द्वारा 1 फरवरी से 6 फरवरी तक महामहोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा और अरूण साव समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने समाधि स्थल पहुंचकर आचार्य श्री को नमन किया।
बता दें कि आचार्य विद्यासागर महाराज दिगंबर जैन संप्रदाय के महान संत थे, जिन्होंने अपने जीवनकाल में कठोर तप, साधना और ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए समाज में नैतिकता और आध्यात्मिकता का प्रसार किया। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1946 को कर्नाटक के सदलगा गाँव में हुआ था और 18 फरवरी 2024 को उन्होंने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में समाधि ले ली।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा, “यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम इस पावन भूमि पर आचार्य श्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं। उनके आशीर्वाद से समाज में नैतिकता और शुचिता बनी रहेगी।”
मुख्यमंत्री ने हाल ही में पेश किए गए बजट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला संपूर्ण बजट है, जो देश के हर वर्ग के सपनों को साकार करने वाला है। खासतौर पर मध्यम वर्ग के लिए यह वरदान साबित होगा। पहले 7 लाख तक की आयकर छूट थी, जिसे अब बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है, जिससे एक लाख रुपये मासिक वेतन पाने वालों को भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।”
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के लिए किए गए प्रावधानों का भी जिक्र किया और बताया कि “पहले किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और कृषि क्षेत्र को लाभ होगा।”
गौरतलब है कि डोंगरगढ़ में इस महामहोत्सव के तहत कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। साथ ही 6 फरवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह भी डोंगरगढ़ पहुंचने वाले हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें