शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के मोती नगर बस्ती में 400 मकान और 110 दुकानों को हटाए जाने की कवायद तेज हो गई है। जिला प्रशासन, नगर निगम और रेलवे ने 4 फरवरी तक बस्ती को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। इसके बाद से बस्तीवासियों में संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रहवासियों ने फिलहाल प्रशासन से कार्रवाई नहीं करने की मांग की है, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां 500 से ज्यादा ऐसे बच्चे निवास करते हैं, जो बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। अगर कार्रवाई होती है तो छात्रों की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ेगा। 

READ MORE: मेरे ताऊ जिला पंचायत के CEO, बड़े टेंडर दिलवा दूंगा… झांसा देकर ठग लिए पांच लाख रुपए, सामने आई सच्चाई तो…   

कार्रवाई के विरोध में उतरी कांग्रेस 

ऐसे में मोतीनगर के बस्ती में निवासरत लोगों ने एसडीएम को 550 बच्चों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट सौंपकर परीक्षा के चलते कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस भी उतर आई है। प्रशासन से दूसरी जगह जमीन दिलाने की मांग की जा रही है। मंदिर,मस्जिद और चर्च को भी प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।   

READ MORE: रफ्तार का कहर: बस ने बाइक को मारपीट टक्कर, हादसे में बाप-बेटे की उखड़ी सांसें

कांग्रेस नेता ने एसडीएम से की मुलाकात   

शनिवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने एडीएम प्रकाश नायक से मुलाकात कर परीक्षा देने वाले छात्र -छात्राओं के नाम, और उनके रोल नंबर की सूची सौंपते हुए निवेदन किया कि इस आदेश को परीक्षा तक रोका जाए। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न आए, इसलिए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवा रही है, लेकिन दूसरी ओर इन बच्चों को परीक्षा से वंचित करने की तैयारी कर रही है, जो कि अनुचित है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H